तीन दिवसीय डॉक्टर्स बैडमिंटन एवं टेनिस टूर्नामेंट संपन्न
भीलवाड़ा BHN । इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भीलवाड़ा के तत्वाधान में तीन दिवसीय डॉक्टर्स बैडमिंटन एवं टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन 10 से 12 जनवरी के बीच महेश स्पोर्ट्स अकादमी में किया गया |संयोजक आईएमए अध्यक्ष डॉ आर एस सोमानी और कोषाध्यक्ष डॉ प्रशांत आगाल ने बताया कि इसमें 40 पुरुष डॉक्टरों ने, 22 महिला डॉक्टरों ने और 12 बच्चों ने भाग लिया | टेबल टेनिस में डॉ विशाल गुप्ता, डॉ रौनक व्यास, डॉ प्रिया माहेश्वरी, डॉ मोनिका सिंह, डॉ अखिल चौहान, डॉ नीरज जैन, डॉ पिंकी काबरा, डॉ प्रीति देवस्थली, डॉ विवेक देवस्थली, मनित रिजवानी एवं रिदम धारीवाल ने विभिन्न एकल, संयुक्त और मिश्रित कैटेगरी में विजय हासिल की| इसी प्रकार बैडमिंटन में डॉ आर एस सोमानी, डॉ पुखराज बोहरा, डॉ कैलाश काबरा,डॉ अरविंद गुप्ता, डॉ महेंद्र डीडवानिया, डॉ कृष्ण सोनी, डॉ तरुणा दरगड़, डॉ रिचा रिजवानी, डॉ अंकुश जागेटिया, डॉ शरद, रितु जैन, राधिका जोशी, मनीत रिजवानी ने अपनी अपनी कैटेगरी में जीत हासिल की कार्यक्रम के सफल संचालन में एन आई एस टी टी कोच गोपाल माली, डॉ के के भंडारी, डॉ दुष्यंत शर्मा, डॉ नीरज जैन, डॉ सुनील मित्तल, डॉ योगेश दरगड़, डॉ अखिलेश जोशी का विशेष सहयोग रहा|