हरित संगम पर्यावरण मेले के नियमित योग शिविर में उत्साह से हुआ योगाभ्यास

भीलवाड़ा चित्रकूटधाम हरित संगम पर्यावरण मेले 10 जनवरी से 14 जनवरी तक आयोजित हो रहे पर्यावरण मेले में प्रतिदिन प्रातः 7 बजे से 8 बजे तक नि:शुल्क योग शिविर आयोजित किया जा रहा है। भारत स्वाभिमान ट्रस्ट भीलवाड़ा के महामंत्री प्रेम शंकर जोशी ने बताया कि कड़ाके की सर्दी होने के बावजूद भी योग शिविर में लोग उत्साह से भाग ले रहे हैं। पर्यावरण मेले में चौथे दिन के योग शिविर में जिला युवा प्रभारी पियूष शर्मा ने तिलक लगाकर सभी योग साधकों एवं अतिथियों का स्वागत किया। योग प्रशिक्षक दुर्गा लाल जोशी ने योगिक जोगिंग एवं सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया। पतंजलि योग समिति जिला प्रभारी भंवर लाल शर्मा ने सुक्ष्म व्यायाम, पश्चिमोंतानासन, स्थित कोणासन, चक्की आसन, तितली आसन, मंडुकासन, अर्ध उष्ट्रासन, उष्ट्रासन, वक्रासन, गौमुखासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन, धनुरासन, चक्रासन, नौकासन, उत्तानपादासन, मर्कटासन, पवनमुक्तासन, अर्धहलासन, हलासन, सर्वांगासन, पादवृतासन, द्विपाद-चक्रिकासन, पादअंगुष्ठनाशास्पर्शासन, शिर्षासन, शवासन आदि आसनों एवं प्रणायाम का अभ्यास कराया। प्रेमशंकर जोशी ने यज्ञ चिकित्सा की जानकारी प्रदान करते हुए हांस्यासन ,सिंहासन का अभ्यास कराया तथा नियमित योग करने एवं नशामुक्ति का संकल्प दिलाया। मेला प्रभारी विनोद मेलाना ने सभी योग प्रशिक्षकों, योग साधकों का आभार व्यक्त किया।

Next Story