डोडा-चूरा तस्करी मामले में पिकअप मालिक गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। डोडा-चूरा तस्करी के एक पुराने मामले में रायला पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त पिकअप के मालिक को गिरफ्तार किया है।

रायला थाने के दीवान सुनील चौधरी ने बताया कि रायला पुलिस ने वर्ष 2022 में एक पिकअप से 116 किलो डोडा-चूरा बरामद कर तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से पिकअप मालिक चीतों का बाडिय़ा, जवाजा निवासी जीवण सिंह 50 पुत्र घीसासिंह रावत फरार था, जिसे पुलिस ने अब गिरफ्तार किया है।

Next Story