खेत पर करंट लगने से किसान की मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के शिवपुरा गांव के एक किसान की खेत पर मोटर चलाते समय स्टार्टर से करंट लगने से मौत हो गई।
शंभुगढ़ थाने के दीवान सत्यनारायण ने बताया कि शिवपुरा निवासी कन्हैयालाल 50 पुत्र दूदाराम जाट रविवार रात फसल की पिलाई करने खेत पर गया था। सोमवार सुबह कन्हैया के लिए उसका बड़ा भ्ळााई उदयलाल चाय लेकर खेत पर पहुंचा, जहां कन्हैया करंट से झुलसी हालत में अचेत पड़ा मिला। उसे तत्काल आसींद अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंपते हुये हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी।
Next Story