लाडपुरा कस्बे में घरेलू विद्युत कनेक्शन की रीडिंग ली गई,डिजिटल प्रिंटर द्वारा हाथों-हाथ बिल देते हुए
X
लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में प्रत्येक महीने घरेलू विद्युत कनेक्शन की रीडिंग ली जाएगी। इसी प्रक्रिया में देवकीनंदन ने बताया कि दिनांक 01 जनवरी, 2025 से राजस्थान विद्युत विभाग में स्पॉट बिलिंग प्रक्रिया शुरू की गई है ! जिसकी आज सोमवार लाडपुरा गांव में टेक्नीशियन शांतिलाल मीणा द्वारा मोबाइल से मीटर का फोटो लेकर डिजिटल प्रिंटर द्वारा हाथों-हाथ उपभोक्ताओं को बिजली का बिल दिया जा रहा है,जिसमें बिल जमा होने की तारीख हर उपभोक्ता की अलग-अलग तारीख निकलती है, उसी के अनुसार अपना बिल जमा करवाए,।
Next Story