विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में राजस्थान के टॉप यंग लीडर्स में भीलवाड़ा के प्रियांशु चौधरी का हुआ चयन

विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में राजस्थान के टॉप यंग लीडर्स में भीलवाड़ा के प्रियांशु चौधरी का हुआ चयन
X

भीलवाड़ा पेसवानी । रायला क्षेत्र सरेरी बांध निवासी प्रियांशू चौधरी ने नई दिल्ली के भारत मण्डप में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ 12 जनवरी 2025 को हुई विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 कार्यक्रम में राजस्थान के टॉप युवाओं में से भीलवाड़ा जिले के हुरड़ा ब्लॉक के सरेरी निवासी प्रियांशु चौधरी का भी चयन हुआ, जिसमे उन्होंने विकसित भारत मे युवाओं के योगदान एवम AI तकनीकी का विकसित भारत के लिये क्या योगदान हो सकता है,पर संवाद चर्चा में भाग लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सामने अपने विचार रखे ।

ये कार्यक्रम प्रधानमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट एक लाख गैर राजनीतिक युवाओं को जनप्रतिनिधि के रूप में लाने की प्रधानमंत्री की योजना का हिस्सा है ।

प्रियांशु चौधरी के एडवोकेट पिता रामगोपाल चौधरी ने न्यूज़ चैनल के सवांददाता को बताया कि प्रियांशु ने इस यंग लीडर्स डेलीगेट्स के लिये हुई प्रतियोगिता में पूरे भारत से करीब 30 लाख युवाओं के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया था ,इनमें से भारत के श्रेठ 3000 डेलीगेट्स का चयन हुआ,उनमे राजस्थान से प्रियांशु का अपने ट्रैक में लीडर के रूप में चयन हुआ था ।

यंग लीडर्स सवांद कार्यक्रम जयपुर में मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ एवं के. के.बिश्नोई के दिशा निर्देश अनुसार जयपुर में चयनित करने के बाद इन्हें नई दिल्ली के भारत मण्डप ले जाया गया।

वहां पर देश के सम्मानित एवं प्रतिष्ठित जन नेताओ के साथ साथ प्रतिष्ठित उद्योगपति आनन्द महिन्दा, अमिताभ कांत,व इसरो के अध्यक्ष एस सोमनाथ जैसी हस्तियों के सानिध्य में संवाद करने के साथ साथ उनका मार्गदर्शन भी मिला।

प्रियांशु चौधरी का चयन 3 राउंड सिलेक्शन प्रोसेस से हुआ , जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं कैबिनेट मंत्री भारत सरकार मनसुख मांड्विया और भूपेंद्र सिंह यादव के सामने विकसित भारत एवम विकसित भारत के लिये AI तकनीक का क्या योगदान हो सकता है ।विचार रखने पर मोदी जी ने प्रियांशु की पीठ थपथपाकर सराहना की

प्रियांशु चौधरी के चयनित होने पर सरेरी ग्राम के समस्त ग्रामीणजनों एवम आसपास के परिचित लोगो ने प्रियांशु के दादा राजेन्द्र सिंह चौधरी एवं पूरे परिवार को बधाई दी एवम प्रियांशु के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ।

Next Story