गोवटा में ऊनी कंबल वितरित
आकोला (रमेश चंद्र डाड) मकर सक्रांति पर हर वर्ष की भांति ,गोवटा माताजी परिसर में मातारानी के यहां पर स्वास्थ्य लाभ के लिए रह रहे सैकड़ों महिलाओं ,पुरूषों एंव बच्चों को सेवानिवृत्त तहसीलदार बूंदी निवासी भूपेन्द्र सिंह सोलंकी ने अपनी और से ऊनी कंबल वितरित किये ।* सिंह पिछले लंबे समय से हर वर्ष मकर सक्रांति पर यहां आकर कंबल वितरित करने आते है । इस मौके पर पूर्व नगरपालिका चेयरमेन विनोद ओस्तवाल , गोवटा बाणपीठ मंदिर कमेटी अध्यक्ष अशोक शर्मा , व्यापार मंडल अध्यक्ष नीरज जोशी , एडवोकेट देवेन्द्र पोरवाल , अशोक साहू ,के.पी.सिंह ,नंदसिंह खटौड , सहित धर्मप्रेमी मौजूद रहे ।
Next Story