कलेक्ट्रेट चौराहेे पर खींच वितरीत
भीलवाड़ा। कलेक्ट्रेट चौराहा स्थित आचार्य तुलसी बहुदेशीय फाउंडेशन द्वारा संचालित नेकी की दीवार पर सवा दो क्विंटल खींच बनाकर प्रसाद स्वरूप हजारों लोगों का मुंह मीठा कराया गया। संस्थापक सुनील ढीलीवाल ने बताया कि मकर संक्रांति पर संस्था द्वारा खींच के साथ कपड़े, स्वेटर,चप्पल इत्यादि वितरण कर जरूरतमंदो को लाभांवित किया गया।
संस्था द्वारा निःशुल्क वस्त्र वितरण का पुनीत कार्य पूरे साल भर जारी रहता है। एक ऑटो में कपड़े भरकर भदेसर क्षेत्र में भेजा गया ताकि जरूरतमंद को कपड़े उपलब्ध हो सके यह कार्य संस्था द्वारा पिछले साल भी किया गया था।
संस्था के अशोक छाजेड़, अपुल चिपड़,अर्पित बोहरा देव शर्मा,संजय जैन,सुरेंद टेलर,दिनेश वैष्णव,लक्ष्मण छिपा,रवि जैन, शैलेंद्र रांका,कुंदन गुर्जर,मदन गिरी,पंकज चेचानी,मुकेश शर्मा, ,नासिर मंसूरी।
महिला टीम से पूर्णिमा मेहता,अनामिका चौहान,तारा पारीक,ऊषा कुमावत, मीना ढीलीवाल,निशिका ढीलीवाल,आशा वैध,राधा काबरा आदि ने अपनी सेवाएं दी ।