मकान से उड़ाए सोने चांदी के आभूषण और नगदी
लाडपुरा ( शिव लाल जांगिड़ ) मांडलगढ़ थाना क्षेत्र के रात्या खेड़ा गांव में बीती रात्रि अज्ञात बदमाशों ने एक घर को निशाना बनाते हुए यहां से लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण, नगदी चुरा ले गये। चोरी की घटना का पता परिजनों को मंगलवार अल सुबह लगा। जिसकी सूचना पुलिस को दी, सूचना पर लाडपुरा चौकी प्रभारी सुंदर जी मौके पर पहुंचे। जानकारी के अनुसार रात्या खेड़ा निवासी पति कालू सिंह पत्नी रिंकू राजपुत ने बताया कि शंकर भगवान मंदिर के पास घर की तरफ लगे कमरे का गेट को तोडकर बदमाश कमरे में घुसे, जहां कमरे में रखी अलमारी व बक्सा का लॉक तोड़ा, यहां रखे सोने चांदी के आभूषण सहित 15 हजार रुपये व 2 तोला सोने की रकम, दो जोडा पायेफेब कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया। उसका पति कालू सिंह बाहर काम करता है,तथा उनकी पत्नी रिंकू सिंह अपने दूसरे कमरे में सोई थी प्रातः6 बजे वह उठी थी तब तो देखा की गेट टूटा हुआ था चोरी की घटना का पता चला।चोरी-चोरी की घटना परिजनों को मंगलवार अल सुबह लगी।चोरी से ग्रामीणों में आक्रोश है। बाद में रिंकू ने बताया कि चोरों की रिपोर्ट मांडलगढ़ थाने में दर्ज करवाई