चंवरा के बालाजी के हरिवंश कीर समाज व धाकड़ समाज की बनेगी धर्मशाला, हुआ भूमि पूजन
X
बड़लियास (रोशन वैष्णव)। मेवाड़ केे सुप्रसिद्ध धाम चंवरा के बालाजी स्थल पर विशाल धर्मशाला को लेकर के दो समाज को जमीन सौंपी गई है। धाकड़ समाज और हरिवंश कीर धर्मशाला का निर्माण 100 फीट लंबाई और 100 फीट चौड़ाई में बनेगी । दोो विशाल धर्मशाला जिनमें से आज हरिवंश कीर समाज के द्वारा भूमि पूजन किया गया । इस दौरान विद्वान पंडित रतन लाल शर्मा व हरिवंश कीर समाज त्रिवेणी चौखला के सभी वरिष्ठ जन उपस्थित थे।
Next Story