शनि मंदिर पर आज होगी भजन संध्या व भंडारा
X
भीलवाड़ा । श्री शनिदेव मंदिर गांधीनगर पर आज भजन संध्या होगी। समिति संयोजक कवि रामनिवास रोनीराज ने बताया कि महंत 1008 श्री गुलाबचंद जोशी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर आज साय 7.15 बजे भजन संध्या व भण्डारा का आयोजन मंदिर के सम्मुख किया जाएगा।
ज्येष्ठ पुजारी देवेंद्र जोशी व ज्येष्ठ पुजारी लक्ष्मण जोशी ने बताया कि महन्त गुलाबचंद जोशी अपने जमाने के मशहूर लठ बाज व तलवारबाज थे वे महाराणा प्रताप के प्रशंसक तथा परम शनि भक्त थे।
ज्येष्ठ पुजारी हीरा जोशी ने कहा की गुलाबचंद जोशी अपनी 50 फीट लंबी मूंछों के लिए पूरे राजस्थान में प्रसिद्ध थे। पूरे शहर में कोई उनके जितना शानी नहीं था, आप सभी भीलवाड़ा के भक्तजन भजन संध्या का लुत्फ उठाने के लिए सादर आमंत्रित है।
Next Story