कोहरे और बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, लोगों को छुटी धूजणी

कोहरे और बारिश ने बढ़ाई ठिठुरन, लोगों को छुटी धूजणी
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) । सवाईपुर कस्बे सहित सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में बुधवार को हुई बारिश के बाद आज सुबह छाये घने कोहरे ने एक बार फिर से लोगों की धुजणी छुड़ा दी है, सवाईपुर सहित बनकाखेड़ा, बड़ला, ढ़ेलाणा, सोपुरा, सालरिया, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, खजीना, कांदा, खरेड़, सोलंकिया का खेड़ा, जित्यास, कालिरडिया, नोहरा आदि कई ग्रामीण क्षेत्रों में कल बुधवार दोपहर व शाम को तेज बारिश हुई, वही आज सुबह से क्षेत्र में घना कोहरा छाया रहा, सुबह 10:00 बजे बाद कोहरा छाटा तो आसमान में बादलों और सूरज में लुका छिपी का खेल चल रहा है, बारिश के होने से एक बार फिर से तेज सर्दी का एहसास होने लगा है, सर्दी से बचने के लिए ग्रामीण अलाव जलाकर तापते हुए दिखाई दे रहे हैं, कोहरे में वाहन चालक हेडलाइट जलाकर धीमी रफ्तार से गुजरते देखें । कल बुधवार को हुई बारिश ने गेहूं, जौ, चना, सरसों आदि फसलों को फायदा होगा और यह बारिश इन फसलों के लिए अमृत रूपी साबित होगी, वही अफीम की फसल में इस बारिश से रोग बढ़ने की संभावना अफीम काश्तकार जता रहे हैं । घने कोहरे व ठिठुरन के बीच बच्चे स्कूल जाते हुए दिखाई दिए ।।

Next Story