कंटेनर चालक की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत

भीलवाड़ा बीएचएन। यहां एक शोरूम पर बाइक्स लेकर आये कंटेनर चालक की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद मौत हो गई।

प्रताप नगर पुलिस ने बताया कि अजमेर जिले के धूंधरी निवासी गोपाल 55 पुत्र छीतर खारोल कंटेनर चालक था। वह निमराणा से नई बाइक्स कंटेनर में भरकर एक शोरूम पर आया था। जहां उसकी अचानक तबीयत बिगड़ गई। राहगीरों ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टर्स ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद चालक गोपाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस का मानना है कि संभवतया हार्ट अटैक से गोपाल की मौत हुई। वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ पायेंगे।

Next Story