शिक्षक मांगो का निराकरण करे राज्य सरकार
भीलवाड़ा बीएचएन। राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के नाथद्वारा में आयोजित राज्य स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन के उद्घाटन समारोह में पहले दिन शिक्षकों ने सरकार की नीतियों पर नाराजगी व्यक्त की। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष नीरज शर्मा ने कर्मचारियों 53 हजार करोड़ की राशि उनके जीपीएफ खाते में नहीं जमा कराने, पीएफआरडीए (पेंशन नियामक विधेयक) बिल निरस्त नहीं करने, बिना काउंसलिंग अधिशेष शिक्षकों का स्थानांतरण करने, व्याख्याता एवं वरिष्ठ अध्यापकों के प्रमोशन में देरी करने, वाइस प्रिंसिपल के पद को समाप्त की मंशा रखने, महात्मा गांधी विद्यालयों को लंबे समय तक शिक्षक विहीन रख अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने, प्रबोधकों को पदोन्नति का छलावा देने, शिक्षकों को स्थाई एवं पारदर्शी स्थानांतरण पॉलिसी नहीं देने पर नाराजगी प्रकट की है, प्रदेशाध्यक्ष शर्मा ने आगे कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम पर सरकार की मंशा स्पष्ट नहीं होने से कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उन्होंने तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले स्थाई स्थानांतरण नीति बनाकर किए जाने की मांग रखी। बरसो से शिक्षक अपने ग्रह जिले में स्थानांतरण नहीं करवा पाने से परेशान है। संगठन के प्रदेश महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने कहा कि शिक्षकों के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह आठवें वेतन आयोग का गठन देरी से किया गया उससे लगता है कि सातवें वेतन आयोग की तरह आठवें वेतन आयोग में भी कर्मचारियों के वेतन में इजाफा होने की संभावना कम है, सभाध्यक्ष धुलीराम डांगी ने कहा कि शिक्षक का छात्र के जीवन से सीधा जुड़ा होने के कारण बच्चों में सामाजिक माहौल खुशनुमा बनाएं और देश का अच्छा नागरिक बनाएं। संरक्षक श्यामलाल आमेटा ने संगठनों के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शिक्षक संघ (प्रगतिशील) लोकतांत्रिक विचारधारा का संगठन है, जो सदैव शिक्षक हितों में आवाज बुलंद करता है। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष लच्छी राम गुर्जर, योगेंद्र सिंह झाला, उदयलाल डामोर, रामकल्याण गुर्जर,सलूंबर अध्यक्ष कन्हैयालाल मीणा ने भी संबोधित किया, भीलवाड़ा से अशोक जीनगर, ललित जोशी, विनोद पारीक, राम नानकानी, सतीश शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, सुरेश शर्मा, जितेंद्र चौधरी,आदि के नेतृत्व में सैकड़ों शिक्षकों ने भाग लिया। समारोह के दौरान सेवानिवृत्त शिक्षकों, प्रदेश महिला मंत्री प्रीति गुर्जर, प्रदेश उपसभाध्यक्ष शंकर सिंह राजपूत एवं सह संयोजक जसवंत पुरी गोस्वामी को समानित किया गया।