श्री राम गौ सेवा समिति के गौसेवको द्वारा खुली बोरिंग मे गिरे पिल्लै को सफलता पूर्वक बाहर निकाला
X
भीलवाड़ा श्री राम गौ सेवा समिति भीलवाड़ा के मिडिया प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया की शाम को सूचना देवेंद्र सिंह जी से मिली की मंगला चौक मे एक खुली बोरिंग में कुत्ते का एक छोटा पिल्ला गिर गया है जिसे काफी देर हो चुकी है परंतु काफी प्रयासों के पास नहीं निकला सूचना श्री राम गौ सेवा समिति के राम लखन को दी गई सूचना पर टीम तुरंत पहुंची और 2 घंटे के प्रयासों से पिल्ले को सफलतापूर्वक सकुशल बाहर निकाला गया
मोके पर राम लखन, महावीर,
पार्षद मंजू देवी हाडा,दिलखुश, करण, जसवंत जी, कान जी, सोनी जी, निर्मल,आदि मौजूद रहे.
Next Story