नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर पकड़े शहर से निराश्रित पशु

नगर निगम द्वारा अभियान चलाकर पकड़े शहर से निराश्रित पशु
X

भीलवाड़ा | नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा शहर को निराश्रित पशुओं से मुक्त करने हेतु अभियान चलाया जा रहा है महापौर राकेश पाठक ने बताया कि शहर को निराश्रित पशुओं से मुक्त करने हेतु नगर निगम द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 17 जनवरी रात्रि को नगर निगम द्वारा शहर में चार टीमें बनाकर निराश्रित पशुओं को पकड़ कर काइन हाउस पहुंचाया गया। निगम आयुक्त हेमाराम चौधरी ने बताया कि शहर में सुभाष नगर, रेलवे स्टेशन, सांगानेरी गेट एवं भवानी नगर से चार टीमें निराश्रित गोवंश को लेकर कॉइन हाउस पहुंची, लगभग 300 निराश्रित गोवंश को काइन हाउस पहुंचाया गया है उक्त अभियान नियमित रूप से चलाया जाकर शहर को निराश्रित गोवंश से मुक्त किया जाकर उन्हें निगम के कॉइन हाउस में पहुंचाया जाएगा ।

Next Story