अस्पतालों को निशाना बना रहा है चोर गिरोह: बाइक चुराते चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद
भीलवाड़ा( कैलाश शर्मा ) राजीव गांधी ऑडिटोरियम के पास डां बी लाल लेब के बाहर से मोटर साइकिल RJ 06 BH 5291 को अज्ञात चोर उठा कर ले गया जो सी सी टीवी में कैद हुआ हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरिपुरा निवासी कुलदीप तिवारी पुत्र गिरिराज तिवारी की बाइक केशव पोरवाल लेब ( डा . बी लाल लेब ) के बाहर खड़ी थी जिसे एक अज्ञात व्यक्ति मुंह को ढक कर आया ओर दो-तीन दूसरी गाड़ियों को स्टार्ट करने की कोशिश की मगर नहीं चलने पर इस बाइक को चाबी से खोलकर उठाता हुआ सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया । इस आशय की सूचना तिवारी ने सुभाष नगर पुलिस थाने में दी है सुभाष नगर थाने की पुलिस मामले की सीसीटीवी कैमरे को खंगाल कर जांच कर रही है साथ ही चोरी करने वाले गिरोह का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है । चोर युवक वहां कुछ देर बैठा व शायद गेट कीपर की नजरे चुराकर बाईक को चुरा ले गया ।स्मरण रहे इससे एक दिन पूर्व 13 जनवरी को पास ही स्थित मेवाड़ हॉस्पिटल के बाहर से भी मोड़ का निंबाहेड़ा निवासी विनोद आचार्य की बाइक भी चोरी हुई और सीसीटीवी कैमरे में वही व्यक्ति ले जाते हुए दिखाई दे रहा है .