कोली समाज द्वारा रक्तदान शिविर एवं नव स्नेह मिलन कार्यक्रम आयोजित
भीलवाडा कोली समाज पंचायती नोहरे में आज कोली समाज विकास एवं सामूहिक विवाह समिति एवं अखिल भारतीय कोली समाज भीलवाड़ा शाखा के संयुक्त तत्वाधान में विशाल रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया रक्त दान शिविर एवं नव वर्ष स्नेह मिलन का शुभारंभ, समिति अध्यक्ष रामचंद्र फतेहपुरिया व जावेद, केकड़ी, पुर, बनेड़ा, देवगांव, शाहपुरा से पधारे अतिथियों ने किया, इस अवसर पर मुख्य अतिथि भीलवाड़ा भाजपा जिला अध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा, जिला कांग्रेस अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी, अधिवक्ता जिला बार एसोसिएशन राजेश शर्मा, पूर्व सभापति मंजू पोखरना मौजूद थे। शिविर में 52 लोगों ने स्वैच्छिक रक्त दान का संकल्प लिया, इस अवसर पर आभाको समाज युवा विंग जिला अध्यक्ष रमेश कोली ने बताया समाज के लोगों ने रक्त दान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व महात्मा गांधी ब्लड बैंक की टीम और आभाको समाज जिला अध्यक्ष डूंगर मल लोखाडया ने रक्त दाताओं का उत्साहवर्शन किया। रवि कोली द्वारा कोली समाज विकास एवं शोध साहित्य समिति भीलवाड़ा का गठन किया गया जिसका विमोचन आज अतिथियों द्वारा किया गया। रक्त दान शिविर में मुख्य रूप से पूर्व पार्षद द्वारका प्रसाद कोली, श्याम खण्डवाल, उस्ताद बालू राम, राजमल फतेहपुरिया, सोहन खटूबरा, रवि तलाया भंवर बोथेडिया, कोषाध्यक्ष निर्मल बोथेडिया, एडवोकेट पूषा लाल, फतेह लाल, नोरत मल, मुकेश और कई पुरुष और महिलाए आदि उपस्थित थे।
माँ झलकारी
अध्यक्ष
रामचंद्र फतेहपुरिया
कोली समाज सामूहिक विवाह समिति भीलवाड़ा