आकोला में भगवान लक्ष्मी नाथ के चढ़ाया चांदी का छत्र
X
आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे में पाराशर परिवार द्वारा भगवान लक्ष्मी नाथ के चांदी का छत्र चढ़ाया । पुजारी प्रहलाद पाराशर ने बताया कि इस दिन चेतन कुमार व अर्चिल पाराशर द्वारा भगवान लक्ष्मी नाथ के चांदी का छत्र चढ़ाया। पंडित कृष्ण गोपाल आचार्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा अर्चना करवाई तथा भगवान लक्ष्मी नाथ की महा आरती हुई। उसके बाद चावल (मोहन भोग) का प्रसाद वितरित किया गया । इस मौके पर कुंज बिहारी पाराशर ,संजय पाराशर, अभिनव पाराशर, कपिल पाराशर ,पवन पाराशर, रामकृष्ण पाराशर, रमेश चंद्र नुवाल , रामपाल डाड, रमेश चंद्र डाड, श्याम लाल बारेठ सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।
Next Story