मोबाईल टॉवर हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

मोबाईल टॉवर हटाने की मांग, सौंपा ज्ञापन
X

भीलवाड़ा। मोबाईल टॉवर हटाने की मांग को लेकर वार्ड नम्बर 36 खेड़ा़खूंट माताजी मंदिर के पास संजय कॉलोनी के लोगों व चारभुजा सेवा समिति ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बताया कि संजय कॉलोनी में खेड़ाखूंट माताजी के पास आवासीय क्षेत्र में एक निजी मकान मालिक द्वारा नियम विरूद्ध अवैध रूप से बिना व्यावसायिक सम्परिवर्तन कराये टॉवर लगवाया जा रहा है। वहीं पास में मंदिर भी वहां रोजाना कबूतरों को दाना डाला जाता है। इससे लोगों व पशु पक्षियों को खतरा बना हुआ है।

Next Story