धनोप विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया
धनोप (राजेश शर्मा) । सोमवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धनोप में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम से पहले मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित किया गया। अतिथिगणों का माला एवं साफा बंधवाकर कार्यक्रम शुरू किया गया। इसी के साथ कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई। प्रिंसिपल जितेंद्र राय उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम में पुर्व छात्राओं को कक्षा 6 से 12 तक प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को पारितोषिक स्वरूप पुरस्कार वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरपंच रिंकू देवी वैष्णव धनोप ने की। मुख्य अतिथि सीआर प्रतिनिधि रामनाथ गुर्जर देवरिया थे। वही विशिष्ट अतिथि कार्यवाहक प्रधानाचार्य मीनाक्षी शर्मा, मंडल अध्यक्ष उदय लाल सिरोठा, भंवरलाल बुरड़, मदन लाल पंडा, रामप्रसाद कीर, नोरत गुर्जर थे। सीआर गुर्जर ने विद्यालय को बोर्ड विद्यार्थियों के लिए स्मार्ट कक्ष की घोषणा की। कार्यक्रम में प्रतिभावान छात्राओं सहित भामाशाहों का सम्मान किया गया। इस दौरान विद्यालय स्टाफ, भामाशाह एवं पूर्व विद्यार्थी आदि मौजूद रहे।