जिला कलक्टर ने महोत्सव की तैयारियों को लेकर अधिकारियों की ली बैठक

भीलवाडा, । आगामी 7 से 9 फरवरी तक जिला प्रशासन द्वारा भीलवाड़ा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। तीन दिवसीय भीलवाडा महोत्सव के दौरान विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में महोत्सव की तैयारियों के संबंध में अधिकारियों की बैठक ली । जिला कलक्टर ने निर्देश दिए कि भीलवाड़ा महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाली विभिन्न गतिविधियो की तैयारी समस्त अधिकारी समय रहते पूरी करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि भीलवाड़ा महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले आयोजनों भव्य व उत्कृष्ट हो। इसके लिए आमजन की महोत्सव में सहभागिता बढ़ाए।

जिला कलेक्टर ने विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं जो कि संबंधित कार्यक्रम के आयोजन की जिम्मेदारी सुनिश्चित करेंगे ।

जिला कलक्टर ने आयोजन से जुड़े विभिन्न व्यवस्थाओं आवास, भोजन, यातायात, व्यवस्था, निमंत्रण पत्र, प्रचार प्रसार, कानून व शांति व्यवस्था सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

अतिरिक्त जिला कलक्टर ओमप्रकाश मेहरा ने बताया कि तीन दिवसीय भीलवाडा महोत्सव के दौरान शोभायात्रा, उद्योग मेला, म्यूजिकल स्टार नाइट, थिएटर कार्यक्रम, काईट फ्लाइंग, फोटोग्राफी प्रतियोगिता, आर्ट एग्जिबिशन, खेल प्रतियोगिताएं, लेजर शो सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर सिटी श्रीमती प्रतिभा देवतिया, नगर विकास न्यास के सचिव ललित गोयल, प्रशिक्षु आईएएस भरत मीणा, उपखंड अधिकारी दिव्यराज चुंडावत, जिला उद्योग महाप्रबंधक श्री केके मीना सहित भीलवाड़ा महोत्सव आयोजन से जुड़े विभिन्न अधिकारीगण मौजूद रहे ।

Next Story