क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन
X
भीलवाड़ा बीएचएन।अखिल भारतीय राव बगोरा समाज की 7वी क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. राम लखन ने बताया की भीलवाड़ा के मोदी ग्राउंड मे हुवा जिसमे मंगरा, अजमेऱ, मेवाड़ क्षेत्र की 8 टीमों ने भाग लिया फाइनल मैच मेवाड़ फर्स्ट ओर अहमदाबाद एंग्री के बिच खेला गया जिसमे अहमदाबाद एंग्री ने 7 विकट से बड़ी जीत दर्ज की, विजेता उपविजेता को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया.. प्रतियोगिया मे जीतू ने अपना शतक भी जमाया, समाज से छोटे 14-15 वर्ष के खिलाड़ियों ने भी भाग लिया.
Next Story