लाडपुरा में भागवत कथा के तृतीय दिवस की पूजा अर्चना के साथ सात दिवसीय कथा में उमड़े ग्रामीण
लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में मंगलवार को भागवत कथा में महिला सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में भाग लिया,भागवत कथा के तृतीय दिवस में श्री राकेश मिश्रा जी महाराज ने बताया की भगवान केनाम का कलयुग में बहुत महत्व है जगत के व्यवहार में दाम की आवश्यकता है ठीक उसी प्रकार से परमात्मा के लिए नाम की आवश्यकता होती है जगत का व्यवहार दाम से चलता है गोविंद का व्यवहार नाम से चलता है
साथ ही बताया कि आज बच्चों में संस्कार की बहुत आवश्यकता है और संस्कार कथा और सत्संग से प्राप्त हो सकते हैं जैसे जिस गांव में बरसात काम हो और ज्यादा हो तो वहां की फसले खराब हो जाती है ठीक उसी प्रकार से जिस जगह कथा सत्संग ना हो वहां की आने वाली न नस्ले खराब हो जाती है कथा विश्राम के समय नरसिंह भगवान की झांकी का भी सभी ने दर्शन किया। इस भागवत कथा के दौरान मंदिर मंडल के मुख्य संरक्षक ठाकुर रणजीत सिंह शक्तावत, नंदकिशोर जी सनाढ्य, भैरू जी सनाढ्य, कैलाश जी सोडाणी, सत्यनारायण गगरानी, शंभू जी धाकड़, भगवान जी सुथार,श्री जोगणियां माता शक्तिपीठ के अध्यक्ष सत्यनारायण जोशी सहित ग्रामवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।कथा श्रवण के लिए लाडपुरा सहित आसपास के गांवों में खोखरा, डामती अमरतिया, चितोडिया. भारेंडा सहित अन्य गांवों के श्रद्धालुओं ने कथा श्रवण का लाभ लिया। कलश यात्रा के साथ ही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा शुरू हुई। चारभुजा नाथ मन्दिर परिसर में प्रतिदिन कथा का आयोजन 19 से 25 जनवरी तक दोपहर 12:15 से शाम 3:15 तक किया जा रहा है। 25 जनवरी को परसादी के साथ ही भागवत कथा का समापन होगा।