अपनो ने ही किया दगा, बेवा महिला से की लाखों की धोखाधड़ी, एफआईआर दर्ज

भीलवाड़ा बीएचएन। एक बेवा महिला के साथ उसी के रिश्तेदारों के द्वारा दगा करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की रिपोर्ट पर उसके छह रिश्तेदारों पर प्रताप नगर पुलिस ने कोर्ट के आदेश से केस दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, आजाद नगर निवासी और नगर परिषद के पूर्व फायरमैन स्व. मिश्रीलाल सेन की पत्नी मंजू देवी ने अपने रिश्तेदारों पर 20 लाख रुपए, 35 तोला सोना और 5 किलो चांदी के गबन सहित प्रॉपर्टी के मूल दस्तावेज हड़पने का आरोप लगाया है। इस रिपोर्ट पर प्रताप नगर पुलिस ने जगदीश पुत्र नंदलाल सेन, जितेंद्र पुत्र जगदीश सेन, राधा पत्नी जितेंद्र सेन, ममता पत्नी सुरेश सेन, लोकेश पुत्र भेरू लाल सेन सहित छह जनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2), 318(4) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।

Next Story