गुरु से लिये हुए ज्ञान से हमें स्वर्णिम अवसर प्राप्त होते है : खंडेलवाल
आकोला (रमेश चंद्र डाड)राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरूंदनी में नवनिर्मित कक्षा कक्ष का लोकार्पण व वार्षिकोत्सव एवं सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल ने उपस्थित विद्यार्थियों को कहा कि गुरु से विद्यालय में मिले हुए ज्ञान से हमें अपने जीवन में ऊंचे उठने के लिए बहुत सारे स्वर्णिम अवसर प्राप्त होते हैं यह ज्ञान अपने को अंतिम लक्ष्य तक पहुंचा देता है। विद्यार्थियों को पारितोषिक देते हुए उन्हें कहां की अभी रुकना नहीं आगे बढ़ना अपना लक्ष्य सो प्रतिशत होना चाहिए। कार्यक्रम के अति विशिष्ट अतिथि जिला परिषद सदस्य व मंडल अध्यक्ष हरिलाल जाट ने कहा कि राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार विकास को लेकर तत्पर है हम जनता की मूलभूत सुविधाओं के लिए कृत संकल्पित हैं । शिक्षा, चिकित्सा, जल, परिवहन हमारी प्राथमिकता में है हम इन सुविधाओं से किसी भी व्यक्ति को वंचित नहीं होने देंगे। अति विशिष्ट अतिथि विधानसभा संयोजक अनिल पारीक, विशिष्ट अतिथि सरपंच गजेंद्र साहू, पंचायत समिति सदस्य धापू देवी मीणा,उपसरपंच पिंकी देवी मीणा, कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मांडलगढ़ प्रधान जितेंद्र मुंदड़ा ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। इससे पूर्व अतिथियों ने मां सरस्वती के दीपक प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया था।संस्था प्रधान राजकुमार कुम्हार ने अतिथियों का माल्यार्पण सर्पावा बांधकर स्वागत अभिनंदन किया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पूर्व उपसरपंच हरिशंकर सारस्वत, ठाकुर शैतान सिंह, बालू राम अहीर ,शंकर लाल खटीक, श्याम लाल जाट, भंवरलाल खटीक, संजय सारस्वत, व्याख्याता रिंकू कुमारी शक्तावत, अनुराधा भट्ट, तृप्ति सारस्वत, विश्वनाथ पंचोली, हनुमान वर्मा सहित विद्यालय स्टाप ,एसएमसी व एसडीएमसी सदस्य शाहिद ग्रामीण उपस्थित थे।