स्वेटर, मौजे व फल वितरित

स्वेटर, मौजे व फल वितरित
X

भीलवाड़ा (प्रहलाद तेली) । श्री प्राज्ञ जैन महिला मंडल के तत्व धान में आरजिया स्थित सीनियर सेकेंडरी उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्वेटर मोजे व फल वितरित किए गये । संरक्षिका बसंता जी डांगी, सुनीता पीपाड़ा ने बताया कि सरस्वती को नमन कर व नवकार मंत्र के उच्चारण से आज के कार्यक्रम की शुरुआत की गई। और 80 बच्चों को स्वेटर मोजे व फल दिए गए।

अध्यक्ष मधु मेडतवाल ने बताया कि छोटे बच्चे जो गांव में खुली हवा में रहते हैं उन्हें वास्तव में सर्दी के बचाव के लिए इन वस्तुओं की आवश्यकता होती है इससे वह सभी की आवश्यकता पूरी होने पर राहत महसूस करते हैं

मंत्री मधु लोढा ने बताया की जरूरत मंद बच्चों को छोटी-छोटी आवश्यकताओ की पूर्ति होती हैं तो उनके मन में उस कमी का महसूस नहीं करते हैं और आगे बढ़ाने की भावना उनमें बनी रहती है और पढ़ाई में भी मन लगा रहता है। कार्य अध्यक्ष मंजू पीपाड़ा ने बताया कि बसंता डांगी के द्वारा कहानी सुना कर उसमें से प्रश्न उत्तर व ज्ञानवर्धक प्रश्न उत्तर पूछ कर बच्चों को पारितोषिक भी दिया गया। आज के इस कार्यक्रम के सहयोगी श्रीमती कांता चौधरी, बसंता डांगी ,रजनी डोसी, अर्पिता खमेसरा, कंकू देवी बडोला,लाड़ सिंघवी, रहे।कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल सर गोपाल लाल गुर्जर ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

आज के कार्यक्रम में उपस्थित होने वाली बहने सुशीला दुग्गड़, अरुना पोखरणा ,मंजू पीपाड़ा, इंदिरा डांगी, किरण सेठी, चंद्रकांता सांखला, इंदु चौधरी, ऋषिका खमेसरा, चंदना भंडारी,आदि बहने उपस्थित थी और स्कूल के वाइस प्रिंसिपल विजय कुमार जैन व्याख्याता आशा जांगिड़ ,लक्ष्मी तेली, सरोज जाट, कृष्ण गोपाल राठी, शशि पुरी गोस्वामी, उपस्थित थे अध्यापक आशा जांगिड़ ने सभी का आभार अभिव्यक्त किया।

Next Story