अज्ञात वस्तु सेवन से युवक की हालत बिगड़ी

अज्ञात वस्तु सेवन से युवक की हालत बिगड़ी
X

बनेड़ा । बनेड़ा थाने के उपरेड़ा गांव के युवक की अज्ञात वस्तु सेवन से हालत बिगड़ गई। युवक को बनेड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, उपरेडा निवासी नारायण लाल 26 पुत्र घीसा जाट ने अज्ञात वस्तु का सेवन कर लिया । इसके चलते वह अचेत हो गया। परिजन उसे बनेड़ा अस्पताल ले गये। जहां डॉक्टर्स ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। बनेड़ा 108 एंबुलेंस पायलट प्रकाश चंद्र कुमावत ने नारायण को महात्मा गांधी अस्पताल पहुंचाया ।

Next Story