शराब के नशे में हाइवे पर दौड़ा रहा था डंपर, पुलिस ने किया चालक को गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। भीलवाड़ा- राजसमंद हाइवे पर शराब के नशे में डंपर दौड़ा रहे चालक को गिरफ्तार कर डंपर जब्त कर लिया गया।
कारोई थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि कारोई तहसील के सामने हाइवे पर एक डंपर को चालक शराब के नशे में चला रहा था। पुलिस ने चालक मुकेश जाट को गिरफ्तार कर डंपर को जब्त कर लिया।
Next Story