द्वारिका कॉलोनी में सीवरेज लाइन बिछाने में भेदभाव, कई गलियों को छोड़ा

भीलवाड़ा (हलचल) रेलवे पटरी पार द्वारिका कॉलोनी में आदी अधूरी सीवरेज लाइन डालने पर लोगों ने नाराजगी जताते हुए सभी गलियों में सीवरेज लाइन डालने की मांग की है।

द्वारिका कॉलोनी की एक भुक्कड़धारी गौरीशंकर पनवा ने बताया कि द्वारिका कॉलोनी की कुछ गलियों को ठेकेदार ने छोड़ दिया और वहां सीवरेज लाइन नहीं बिछाई गई है।

उन्होंने बताया कि वृंदावन कॉलोनी के बाहर की सड़क और भोपाल मीनिंग की कोठी के पास की कुछ गलियों में लाइन नहीं डाली गई जिससे लोगों में नाराजगी है लोगों ने मांग की की आने वाले दिनों में मकान बनेंगे जिससे समस्या खड़ी होगी उन्होंने जिला कलेक्टर और सीवरेज ठेका कंपनी से इन क्षेत्रों में भी लाइन बिछाने की मांग की है

Tags

Next Story