हॉस्पिटल के बाहर एम्बुलेंस में हुई थी महिला की मौत!बेटा बोला- उसके गेट जाम थे, वीडियो में दिख रहा है; कमेटी का दावा- गाड़ी एकदम फिट
X
भीलवाड़ा । जवाहर नगर की एक महिला की महात्मा गांधी हॉस्पिटल के बाहर 108 एम्बुलेंस का गेट नहीं खुलने के बाद मौत के मामले में सीएमएचओ द्वारा गठित चार मेंबर की टीम ने अपनी रिपोर्ट में 108 एम्बुलेंस को फिट बताया है। हालांकि सीएमएचओ ने फिलहाल इसे प्राइमरी रिपोर्ट बताते हुए फाइनल रिपोर्ट आने का इंतजार करने की बात कही है।
सीएमएचओ सीपी गोस्वामी ने बताया कि 19 जनवरी को एक महिला ने जवाहर नगर क्षेत्र में सुसाइड का प्रयास किया था। हमारी 108 एम्बुलेंस पर कंप्लेंट आई थी, जिस पर एम्बुलेंस मौके पर पहुंची थी। पायलेट और एमटी स्टाफ के साथ एम्बुलेंस मौके पर तैनात थी, उसके बाद इस महिला को लेकर महात्मा गांधी अस्पताल पहुंची जहां डॉक्टर ने महिला को डेथ घोषित कर दिया था।
Next Story