राम जी की मूर्ति स्थापना के मौके पर बालभोग कार्यक्रम
भीलवाड़ा ।अयोध्या में भगवान श्रीरामचंद्र जी की मूर्ति स्थापना की पहली वर्षगांठ के पावन अवसर पर होली का ठाना मंडल, भीलवाड़ा ने भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर बालभोग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें कोली समाज विकास एवं शोध-साहित्य समिति, भीलवाड़ा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया।
समिति के पदाधिकारियों ने मंडल के गणेश लाल बछापरिया को केसरिया साफा पहनाकर तथा कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यकारिणी में सोहन लाल, देबी लाल, सुरेश, पप्पू, कन्हैया लाल, सियाराम, ओमप्रकाश, कैलाश, राजू, शांति लाल, प्रकाश, लाला, हरि ओम, शेरादादा, और लक्ष्मण रोदिया शामिल थे।
समिति के अध्यक्ष रवि कुमार कोली (तलाया), उपाध्यक्ष फतेह लाल कोली (एडवोकेट), महासचिव पुषा लाल फतेहपुरिया (एडवोकेट), बंटी गडोरिया, और राजेश तलाया (एडवोकेट) ने इस आयोजन को प्रेरणादायक बताया।