ज्योति कलश रथयात्रा का स्वागत
X
भीलवाड़ा। आज सनोदिया ग्राम मे अखिल गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार से ज्योति कलश रथयात्रा का आगमन हुआ जिसमे सभी ग्राम वासियो ने फूलों से ढोल नगाड़ो के साथ रथ यात्रा का स्वागत किया रथयात्रा को पूरे ग्राम मे घुमाया गया और ग्राम की औरतो ने, बहुओं ने, बेटियों ने आरती की और श्री बालाजी महाराज के मंदिर मे महाआरती हुई और प्रसाद वितरण किया।
Next Story