मोड़ का निंबाहेड़ा कस्बे में वार्षिक उत्सव मनाया

मोड़ का निम्बाहेड़ा । आसींद क्षेत्र के मोड़ का निंबाहेड़ा स्थित राजकिय उच्च माध्यमिक विद्यालय में आज वार्षिक उत्सव मनाया गया.

सर्वप्रथम मां सरस्वती की आराधना करते हुए सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर वंदना करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की गई, इस दौरान कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति,लोकगीत धार्मिक भजनों पर अपनी प्रस्तुति दी, वहीं छात्रों ने पेड़ बचाओ,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ, मोबाईल फोन के दुष्परिणाम सहित कहीं लघु नाटक प्रस्तुत किये. विद्यालय परिवार की ओर से आने वाले भामाशाहों को माला एवं साफा बंधवाकर सम्मान किया।

इस दौरान कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं को भामाशाहों ने पुरस्कार दिए। इस मौके पर प्रिंसिपल प्रभु लाल चौधरी, सरपंच रुक्मण देवी माली, समाजसेवी हजारी लाल माली उदयलाल खटीक , हेमराज छापरवाल, शिवलाल गर्ग, सत्यनारायण खटीक, अभिषेक गुर्जर, समाजसेवी भगवान लाल माली, मुकेश रेगर सहित कहीं ग्रामीण मौजूद रहे।

Next Story