गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोर-शोर से

गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोर-शोर से
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) गणतंत्र दिवस के समारोह की तैयारी जोर-शोर से चल रही हैं, सवाईपुर सहित बनकाखेड़ा, बड़ला, ढ़ेलाणा, सोपुरा, सालरिया, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, रघुनाथपुरा, गोठड़ा, किशनगढ़, कुड़ी, बोरखेड़ा, बोर्डियास, खजीना, कांदा, खरेड़, सोलंकिया का खेड़ा आदि कई गांवों के विद्यालयों में 26 जनवरी को लेकर तैयारियां की जा रहे हैं, जिसमें विद्यालयों के छात्र-छात्राएं शारीरिक शिक्षकों के नेतृत्व में अभ्यास कर रहे हैं, जिसमें पीटी, परेड़, शारीरिक व्यायाम, स्काउट गाइड, सामूहिक नृत्य, नाटक, कविता आदि का पूर्व अभ्यास किया जा रहा है । सवाईपुर विद्यालय के शारीरिक शिक्षक अशोक कुमार पोरवाल ने बताया कि गणतंत्र दिवस को लेकर छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का पूर्व अभ्यास किया जा रहा है ।।

Next Story