मुमुक्षुओं का भीलवाड़ा मे समाजजनों ने किया बहुमान
भीलवाड़ा BHN कांचीपुरम में 3 दीक्षार्थी मुमुक्षुओं का बहुमान सभा का आयोजन किया गया। महिला मंडल द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए । सुनील जैन ने बताया कि अंटाली में निवास कर रहे भोपाल के डागा परिवार की 2 मार्च को भगवती दीक्षा महोत्सव अंटाली मे संपन्न होगा। एक ही परिवार के निलेश डागा , नीता डागा , खुशी डागा अंटाली में दीक्षा ग्रहण करेंगे। इनका सुपुत्र जो 17 वर्षीय उम्र में 8 साल पहले ही दीक्षा ग्रहण कर ली है । अब बाकी तीन सदस्य पति-पत्नी एवं बेटी दीक्षा ग्रहण करने जा रहे हैं ।तीन दिवसीय कार्यक्रम 28 फरवरी 2 मार्च 2025 तक दीक्षा महोत्सव अंटाली की पुन्य धरा पर संपन्न होने जा रहा है।
परम पूज्य आचार्य पुंडरीक रत्नसुरेश्वर महाराज साध्वी जिनेंद्र प्रभा महाराज की निश्रा में दीक्षा महोत्सव कार्यक्रम संपन्न होगा। कार्यक्रम में भीलवाड़ा जैन संघ के साथ बड़ी संख्या में युवक मंडल महिला मंडल समाज के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे।