लाडपुरा में वार्षिकोत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह सम्पन्न


लाडपुरा @ ( शिव लाल जांगिड़ ) लाडपुरा कस्बे में शुक्रवार को राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय लाडपुरा में वार्षिक उत्सव का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिस में कार्यवाहक प्रधानाचार्य हेमेंद्र सिंह ने बताया कि सत्र 2024-25 का वार्षिक उत्सव एवं भामाशाह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में माण्डलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, मुख्य अतिथि सरपंच प्रकाशकंवर, शक्ति केंद्र संयोजक मोहनसिंह शक्तावत, देवी लाल धाकड़, चांदमल माली, कस्तूरचंद खटीक, पंचायत समिति सदस्य सत्यनारायण मेवाड़ा, गोरधन ग्रामीण मंडल हरी लाल जी जाट, मनोज सनाढय, स्कूल स्टाफ से मोनिका कुमारी, पायल गर्ग, प्रीति शर्मा, पप्पूलाल मीणा, राजेश खत्री, भुवनेश मीणा, पीईईओ बालमुकंद जी स्वर्णकार, शारीरिक शिक्षक महेंद्र सिंह चौहान, तथा आगन्तुक सभी मेहमानों का विद्यालय परिवार की ओर से स्वागत सत्कार किया गया, इस अवसर पर प्रतिभाशाली एवं श्रेष्ठ कार्य करने वाली बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। संस्था प्रधान हेमेंद्र सिंह द्वारा इस अवसर पर विद्यालय की बालिकाओं के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी,सहित कई श्रद्धालु मौजूद रहे।

Next Story