झीकरा से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली व क्वार्टज परिवहन करते डंपर जब्त
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की काछोला थाना पुलिस ने झीकरा से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली व क्वार्टज परिवहन करते डंपर को जब्त किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई काछोला पुलिस ने की।
पुलिस के अनुसार, कस्बे में पेट्रोल पंप के नजदीक पुलिस ने झीकरा खनिज से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को जब्त कर लिया। चालक मौके से फरार हो गये। इसी तरह एक डंपर को भी पुलिस ने जब्त किया है, जिसमें क्वार्ट्ज भरा था।
Next Story