अंटाली महात्मा गांधी विद्यालय में वार्षिकोत्सव मनाया एवं दीक्षार्थी मुमुक्षुओं का हुआ बहुमान

गांगलास (शिवराज शर्मा)। महात्मा गांधी विद्यालय राजकीय विद्यालय में वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। एवं दीक्षार्थी मुमुक्षुओं निलेश डागा, नीता डागा, खुशी डागा का बहुमान किया । स्थानीय विद्यालय के विभिन्न छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग प्रकार से अपनी प्रस्तुतियां दी छात्रों ने समूह गीत समूह नृत्य एकल नृत्य विचित्र वेशभूषा स्काउट के छात्रों ने विभिन्न मुद्राओं में अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को देश का नाम रोशन करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ममता ने विद्यालय का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया तथा मुख्य अतिथि एवं अभिभावकों का अभिवादन किया साथ ही इस विद्यालय के विभिन्न प्रतियोगिताओं में अव्वल रहने वाले शैक्षिक गतिविधियों में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं को पारितोषिक दिया गया समारोह के अंत में शिक्षक मुरलीधर शार्मा की और से अभिभावकों तथा छात्र-छात्राओं को भोजन का आयोजन किया गया । मंच संचालन शिक्षक राजेंद्र जोशी एवं शारदा पारीक ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ , अध्यक्षता सरपंच दुर्गा सिंह राठौड़ , पंचायत समिति सदस्य भेरू लाल खटीक , पीईईओ अभय सिंह राठौड़ एवं स्थानीय विद्यालय की पूर्व प्रधानाचार्य ओम प्रकाश , रामेश्वर लाल शर्मा , शिव सिंह राठौड़ , भंवरलाल खटीक , सुनील बाबेल , बजरंग वर्मा ललित सिंह वर्मा , पवन कुमारआदि मौजूद रहे ।

Next Story