बसंत पंचमी पर सांवलिया सेठ को धराएंगे पीली पोशाक

भीलवाड़ा । परम पूज्य माधव गो विज्ञान अनुसंधान संस्थान की ओर से नौगांवा में संचालित माधव गौशाला परिसर के सांवलिया सेठ मंदिर में बसंत पंचमी पर भगवान सांवलिया सेठ को पीली पोशाक धारण कराई जाएगी। मंदिर व्यवस्था प्रबंधन प्रमुख गोविंद प्रसाद सोडानी ने बताया कि भगवान को दूधिया भोग लगाया जाएगा। ठाकुर जी का ठाकुर जी 7 फरवरी को सुबह 7 बजे ठाकुर बारात के रूप में बेवाण में विराजित होकर चित्तौड़ जाएंगे । चित्तौड़गढ़ में ठाकुर जी का पाणीग्रहण तुलसी माता के संग किया जाएगा। विवाह सुबह 10:30 बजे हाथी कुण्ड के पास मधुवन में ओम सुखवाल के यहां संपन्न होगा। वहां विदाई के बाद तुलसी जी संग ठाकुर जी मंदिर पहुंचेंगे। गौरतलब कि पिछले वर्ष लीला कालानी के यहां तुलसी विवाह हुआ था। ठाकुर जी की बारात गाजो बाजो के साथ गई थी। वहां आज विवाह की वर्षगांठ मनाई गईं।

Next Story