बसंत पंचमी पर गायत्री शक्तिपीठ पर महायज्ञ

भीलवाड़ा श्री वेद माता गायत्री ट्रस्ट शांतिकुंज हरिद्वार की शाखा भीलवाड़ा गायत्री शक्तिपीठ भीलवाड़ा पर 02 फ़रवरी को बसंत पंचमी पर्व का आयोजन होगा।

गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति, तपोनिष्ठ पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के आद्यात्मिक जन्म दिवस व बसंत पंचमी पर्व के उपलक्ष मे शक्तिपीठ के व्यवस्थापक द्वारिका प्रसाद कुंतल, सहव्यवस्थापक राजेश ओझा ने बताया की 01 फरवरी शनिवार को प्रातः 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अखंड जप रखा।तथा 02 फरवरी रविवार को प्रातः 9:00 बजे से 9कुण्डीय गायत्री महायज्ञ एवं सभी संस्कार जैसे जन्मदिवस, विवाह दिवस, पुंसवन, नामकरण, मुंडन, विधारम्भ आदि संस्कार निशुल्क करवाए जाएंगे साथ ही विश्व शांति, जनकल्याण, समृद्धि के लिए विशिष्ट आहुतियां प्रदान की जाएगी।यज्ञ का संचालन द्वारिका प्रसाद कुंतल, के. सी. मालू द्वारा किया जायेगा तथा सभी कार्यक्रम जैसे संस्कार, भोजन प्रसाद इत्यादि के लिए अलग-अलगप्रभारी(कार्यकर्ता) नियुक्त कर दिए गए हैं। महायज्ञ के पश्चात प्रसाद की व्यवस्था भी रखी गई है।

Next Story