नामदेव जी के जय जयकारों के साथ निकली शोभायात्रा

नामदेव जी के जय जयकारों के साथ  निकली शोभायात्रा
X

रायला/ लकी शर्मा रायला कस्बे में बसंत पंचमी के महापर्व पर नामदेव छीपा व दर्जी समाज नामदेव की शोभायात्रा निकाली गई समाज के लोगो द्वारा शोभायात्रा में नामदेव जी की चित्र पर पुष्प वर्षा की गई नामदेव जी की झांकी सजाई गई यह शोभायात्रा नामदेव छीपा व दर्जी समाज के नोहरे से प्रारंभ हुई जो रायला के मुख्य मुख्य मार्ग से गुजरी। सरस्वती माता की पूजा अर्चना की गई। जिसमें महिला बच्चे पुरुष रंग-बिरंगे वस्त्र धारण कर एक कतार में चल रहे थे ढोल नगाड़ा और बैंड बाजा के साथ भजनों की अलग-अलग धुन पर महिला पुरुष नृत्य कर रहे थे हे धन्य धरा पंडरपुर जिसने ऐसा फल खिलाया वह नामदेव कहलाया , शिरोमणि नामदेव बण जगत में छाया रे पंडरपुर धाम निरालो रे, विट्ठल भगवान की जय जयकारों के साथ शोभा यात्रा में समाज के बंधु जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। समाज के बुजुर्ग व्यक्तियो का साफा व माला पहनाकर तिलक लगाकर सम्मान किया गया । बंशीधर मंदिर व सत्यनारायण मंदिर में भगवान की पूजा अर्चना कर प्रसाद वितरण किया गया।

Next Story