यूनेस्को टेम्पल का द्वितीय पाटोत्सव धूमधाम से सम्पन्न

यूनेस्को टेम्पल का  द्वितीय पाटोत्सव धूमधाम से  सम्पन्न
X

भीलवाड़ा । जिला यूनेस्को एसोसिएशन भीलवाड़ा के तत्वावधान में zईरांस स्थित देवछाया विहार कॉलोनी में यूनेस्को टेम्पल परिसर पर बसंत पंचमी महोत्सव एवं सरस्वती मंदिर का दो दिवसीय द्वितीय पाटोत्सव समारोह धूमधाम से सम्पन्न हुआ। यूनेस्को के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली ने बताया कि यूनेस्को टेम्पल पर दूसरी बार आयोजित हुए बसंत पंचमी महोत्सव एवं द्वितीय पाटोत्सव समारोह में लोगों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। समारोह को बड़ी धूमधाम से मनाते हुए मां सरस्वती की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार कर फूलों से सझाया गया। तत्पश्चात् 10ः15 बजे जिला यूनेस्को एसोसिएशन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मां सरस्वती की विशेष पूजा अर्चनाकर मानव कल्याण की कामना की। वहीं मांडल पंचायत समिति के प्रधान शंकर लाल कुमावत, जिला यूनेस्को के पूर्व अध्यक्ष देवकिसन आचार्य, , जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका, कार्यक्रम संयोजक ललित अग्रवाल,सहसयोजक मधु लोढा,पुष्पा सुराणा,विनोद चौधरी, गोवर्धन वैष्णव, सहित संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने मां सरस्वती की महाआरती की। बसंत पंचमी के महत्व पर काव्य गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें रामनिवास रोनी के संचालन में कवि नरेंद्र वर्मा, निखिल सोनी, जयप्रकाश,और कवित्री दिव्या ओबेरॉय,अनीता पहाड़िया,ने बसंत पंचमी के महत्व पर काव्य पाठ पर उपस्थित श्रोताओं ने खूब तालियां बजाकर कवियों की हौसला अफजाई की।

Next Story