गायत्री शक्तिपीठ भीलवाड़ा पर बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया

भीलवाड़ा अखिल विश्व गायत्री परिवार शान्तिकुंज हरिद्वार की शाखा गायत्री शक्तिपीठ भीलवाड़ा पर बसंत पंचमी पर्व धूमधाम से मनाया गया

गायत्री शक्तिपीठ भीलवाड़ा पर बसंत पंचमी के उपलक्ष पर सुबह 9:00 बजे 9 कुंडीय गायत्री महायज्ञ कई पारियों में सम्पन हुआ। यज्ञ द्वारिका प्रसाद कुंतल व के सी मालू ने करवाया व इसके साथ ही जन्मदिवस,विवाहदिवस,गर्भसंस्कार,विद्यारम्भ संस्कार देवेन्द्र त्रिपाठी व परिवाजक रामचरण ने करवाये सभी संस्कार निशुल्क करवाए गए शक्तिपीठ के व्यवस्थापक द्वारिका प्रसाद कुंतल व सहव्यवस्थापक राजेश ओझा ने बताया की बसंत पंचमी गायत्री परिवार के संस्थापक वेदमूर्ति तपोनिष्ठ पं श्रीराम शर्मा आचार्य का आध्यात्मिक जन्मदिवस भी है मिशन के सभी महत्वपूर्ण कार्यो का आरम्भ आचार्य जी द्वारा इसी पर्व से हुआ, इस पर्व को गायत्री परिवार विश्व के करीब 100 देशो में श्रदा से मनाते है

Next Story