आकोला में भगवान लक्ष्मी नाथ का जन्मोत्सव मनाया निकाली हरि बोल प्रभात फेरी
आकोला (रमेश चंद्र डाड)कस्बे में रविवार को बसंत पंचमी पर्व पर भगवान लक्ष्मी नाथ का जन्मोत्सव मनाया और गांव में हरि बोल प्रभात फेरी निकाली।पुजारी गणेश पाराशर ने बताया कि बसंत पंचमी पर्व पर भगवान लक्ष्मी नाथ का जन्मोत्सव मनाया। विशेष पूजा अर्चना हुई तथा रूप लाल तेली के नेतृत्व में रात्रि जागरण का कार्यक्रम आयोजित हुआ। और प्रातः 10:15 बजे हरि बोल प्रभात फेरी भी निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष व छोटे-छोटे बच्चे हरि कीर्तन करते हुए गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए 3:15 बजे भगवान लक्ष्मी नाथ मंदिर चौक पहुंचे जहां भगवान की विशेष आरती हुई और प्रसाद वितरित किया गया। इस मौके पर भैरू लाल जाट, शिवनारायण बांगड़, गोपाल लाल बांगड़, सांवरमल पाराशर, रमेश चंद्र डाड,सूरज बांगड़, श्याम लाल बारेठ, सुरेश चंद्र काबरा, महावीर सुथार, नाथूलाल बलाई ,बरदा लाल बलाई,दुर्गा लाल बलाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।