जांगिड़ समाज में नवीन कार्यकारिणी का गठन
X
धनोप (राजेश शर्मा) । विश्वकर्मा मंदिर पनोतिया के 8 वें पाटोत्सव बसंत पंचमी का आयोजन अध्यक्ष मन्दिर समिति कैलाश जांगिड़ के सानिध्य में हुआ। जिसमें रात्रि जागरण, प्रातः हवन व आम बैठक हुई। बैठक में गत सत्र की आय-व्यय प्रस्तुत किया गया तथा नई कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ। जिसमें अध्यक्ष सुरेश खाती आंगूचा, उपाध्यक्ष, महावीर जांगिड़ नई अरवड़, सचिव सत्यनारायण सुथार पनोतिया, उपसचिव किशनलाल जांगिड़ पनोनिया, कोषाध्यक्ष घेवर जांगिड़ ईटड़िया, उपकोषाध्यक्ष सांवरलाल जांगिड़ पनोतिया, संरक्षक कैलाश जांगिड़ फुलियां कलां, हगामी लाल जांगीड़ कनेछन कलां, सूरज करण जांगिड़ आमली कालू सिंह जी, कन्हैयालाल जांगिड़ नई अरवड़, रामधन जांगिड़ बावलो का खेडा चुने गए। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष कैलाश जांगिड़ व नई कार्यकारिणी का स्वागत सत्कार किया।
Next Story