यूनेस्को द्वारा आयोजित बसंत पंचमी का महत्व रील व चित्रकला प्रतियोगिता में तरूणा गिया प्रथम
भीलवाड़ा । बसंत पंचमी के अवसर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन भीलवाड़ा द्वारा आयोजित की गई रील व चित्रकला प्रतियोगिता ‘‘बसंत पंचमी का महत्व’’ विषय पर 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
जिला यूनेस्को एसोसिएशन की प्रवक्ता मधु लोढा ने बताया कि रील व चित्रकला प्रतियोगिता ‘‘बसंत पंचमी का महत्व’’ में सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता की निर्णायक कमेटी की सदस्य पुष्पा सुराणा, साधना मेलाना, मधु लोढा, अरूणा पोखरणा ने श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया। चित्रकला प्रतियोगिता में श्रीजी आर्ट प्रथम, वेदिता सिसोदिया द्वितीय तथा आयुषी रूणलेचा व रेणु जैन तृतीय स्थान पर रही। रील प्रतियोगिता में प्रथम तरूणा गिया, द्वितीय अविका दाधिच व तृतीय प्रेक्षा दाधीच रही। सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार दिये गये। इस समारोह के मुख्य अतिथि स्टेट फेडरेशन ऑफ यूनेस्को एसोसिएशन इन राजस्थान के प्रदेश संयोजक गोपाल लाल माली थे। समारोह की अध्यक्षता जिला यूनेस्को एसोसिएशन के अध्यक्ष चेतन मानसिंहका ने की। वहीं विशिष्ट अतिथि तौर पर जिला यूनेस्को एसोसिएशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ललित अग्रवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष देवकिशन आचार्य थे।
सातवां पुरस्कार में अनीता पोखरण, माही चोपड़ा,हितांशी, वेदिता सिसोदिया, रेनू जैन, शिवांगी ट्रेलर, धनिष्ठा चपलोत, राजमती पोखरना, अंकित जैन, कार्तिक चोपड़ा, आरूषी जैन प्रियल जैन साक्षी लोढ़ा भूमिका जैन को शामिल किया गया।
इस अवसर पर तोताराम माली, चिरंजीलाल टांक, गोवर्धन वैष्णव, विद्यासागर सुराणा, हरनारायण माली, अशोक सुवालका, नंदकिशोर पारीक, विजय कोठारी, ललित लोढा, अनिल कोठारी सहित हजारों की संख्या में लोगों ने महाप्रसादी में शिरकत की।