जित्यास को रेड़वास में रखने को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जित्यास को रेड़वास में रखने को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ) क्षेत्र के निकटवर्ती जित्यास गांव के ग्रामीणों द्वारा सोमवार जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर गांव को वर्तमान ग्राम पंचायत रेड़वास में ही रखने की मांग की । ग्रामीण रामजस जाट, जगदीश सुथार व लादू लाल राव ने बताया कि उनका गांव जित्यास वर्तमान में रेडवास ग्राम पंचायत में है, जिनको वर्तमान में ग्राम पंचायत के पुनर्गठन हेतु राज्य सरकार द्वारा मांगे गए प्रस्ताव में कोटडी विकास अधिकारी द्वारा जित्यास को रेडवास से अलग होकर प्रस्तावित नई ग्राम पंचायत बलिया खेड़ा में रखने का प्रस्ताव भेजा, इसके विरोध में सोमवार को ग्रामीणों ने कोटड़ी उपखंड मुख्यालय उपखंड अधिकारी व भीलवाड़ा मुख्यालय पर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें बताया वर्तमान ग्राम पंचायत रेडवास की दूरी मात्र 5 किलोमीटर है, वही नई प्रस्तावित ग्राम पंचायत बलिया खेड़ा की दूरी 15 किलोमीटर होने के साथ ही अब आगमन का सुगम संसाधन नहीं है तथा रास्ते में कोठारी बांध व एनीकट की आव भरी होने के चलते वर्ष भर में दो-तीन महीने ही रास्ता खुला रहता है, बाकी पानी भरा रहता है, इस कारण बलिया खेड़ा जाने के लिए रेड़वास ग्राम पंचायत से होकर जाना पड़ता है, वही बच्चों की पढ़ाई से लेकर किसानों को खाद बीज सभी कार्यों के लिए रेड़वास जाना पड़ता है । ग्रामीणों ने कहा कि अगर 7 दिन में मांग नहीं मानी गई तो उग्र आंदोलन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी । ज्ञापन के दौरान मांगीलाल जाट, कन्हैयालाल प्रजापत, नाहर सिंह, भीमराज जाट, मदन बलाई, रामलाल भील, जगदीश वैष्णव, विष्णु वैष्णव, गणेश भील, दुदाराम जाट आदि कई मौजूद थे ।।

Next Story