निर्धारित पैरामीटर के तहत साप्ताहिक व मासिक रूप से की जाएगी योजनाओं की समीक्षा- जिला कलेक्टर
भीलवाड़ा । नवनियुक्त जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू ने कहा कि निर्धारित पैरामीटर के तहत साप्ताहिक व मासिक रूप से केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। समस्त अधिकारी निर्धारित पैरामीटर के तहत योजनाओं की वर्तमान स्थिति व प्रगति के अपडेट आंकड़े रखना सुनिश्चित करें।
नवनियुक्त जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
नवनियुक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि विभिन्न सरकारी योजनाओं का धरातल पर प्रभावी क्रियान्वयन व जिले की रैंकिंग में अधिकारी सुधार करना सुनिश्चित करावे। उन्होंने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले अधीनस्थ कार्मिकों को जिला स्तर व स्वयं के स्तर पर सम्मानित कराया जाए जिससे कि अधीनस्थ कार्मिकों का उत्साहवर्धन हो।
जिला कलेक्टर ने जिले के चिकित्सा, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, राजस्व सहित समस्त विभागों की समीक्षा करते हुए आगामी बैठक से पूर्व निर्धारित पैरामीटर के तहत आंकड़े अपडेट करना को कहा। जिला कलेक्टर ने राज्य सरकार के पंच गौरव के तहत प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि समस्त विभागीय अधिकारी जिले में स्वयं के विभाग से जुड़ा एक नवाचार शुरू करना सुनिश्चित करें ।इसके साथ ही जिला कलेक्टर ने विभागीय कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए बेहतर प्रगति की निर्देश दिए।
बैठक में अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा, एडीएम सिटी श्रीमती प्रतिभा देवतिया, नगर विकास न्यास के सचिव श्री ललित गोयल, जिला परिषद सीईओ चंद्रभान सिंह भाटी सहित समस्त विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी गण मौजूद रहे।