खेलो कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ: खेलो कबड्डी भीलवाड़ा के इतिहास का यादगार टूर्नामेंट बनेगा - पाठक

खेलो कबड्डी भीलवाड़ा के इतिहास का यादगार टूर्नामेंट बनेगा - पाठक
X

भीलवाड़ा नगर निगम भीलवाड़ा द्वारा खेलेगा भीलवाड़ा - जीतेगा भीलवाड़ा थीम पर 3 फरवरी से 9 फरवरी तक 70 वार्डों के बीच आयोजित खेलो कबड्डी प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ स्थानीय चित्रकूट धाम स्थित बास्केटबॉल स्टेडियम में ध्वजारोहण के साथ हुआ। प्रतियोगिता के उद्घाटन की घोषणा मुख्य अतिथि प्रशांत मेवाड़ा ने की। समारोह की अध्यक्षता महापौर राकेश पाठक ने की एवं उपमहापौर रामनाथ योगी, नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, आयुक्त हेमाराम चौधरी, इंडियन बैंक मैनेजर किरण सामरिया, सुखदेव चौधरी, गौरव कुमार विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।




मीडिया संयोजक अंकुर बोरदिया ने बताया कि उद्घाटन समारोह में सभी का स्वागत करते हुए महापौर राकेश पाठक ने कहा कि खेलो कबड्डी भीलवाड़ा के इतिहास का एक यादगार टूर्नामेंट बनेगा। कबड्डी भारत का एक परंपरागत खेल है, जिसे भीलवाड़ा में प्रोत्साहित करने और प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए यह आयोजन किया गया है। निगम सामाजिक सरोकार के क्षेत्र में सदैव आगे रहा है। इसी कड़ी में शहर के लोगों में हैप्पीनेस का माहौल बनाने के लिए खेलो कबड्डी के रूप में एक अनूठी पहल की है। मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि खेलेगा भीलवाड़ा जीतेगा भीलवाड़ा की थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में खेल कोई भी जीते लेकिन भीलवाड़ा की जीत निश्चित है। नगर निगम का यह नवाचार प्रदेश ही नहीं पूरे देश के लिए प्रेरणा बनेगा।




इस अवसर पर महिला आश्रम स्कूल की छात्राओं ने केसरिया बालम पधारो म्हारे देश और सेमुमा कन्या विद्यालय की छात्राओं ने ऐसा देश है मेरा गीत पर मनमोहक प्रस्तुतियां दी। नृत्य के माध्यम से विकसित भारत की झलक भी अलग अलग अंदाज में दिखाई गई। समारोह का संचालन प्रतियोगिता संयोजक पूर्व उपसभापति एवं पार्षद मुकेश शर्मा ने किया। आभार आयुक्त हेमाराम चौधरी ने व्यक्त किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में नगर निगम के पार्षद, कर्मचारी, खेल प्रेमी एवं शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

*उदघाटन मैच में पश्चिमी भाग के पार्षदों ने पूर्वी भाग के पार्षदों को 35 - 34 से हराया*




प्रतियोगिता संयोजक मुकेश शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता शुभारंभ के अवसर पर उदघाटन मैच पूर्वी भाग के पार्षदों एवं पश्चिम भाग के पार्षदों के बीच खेला गया जिसमें पश्चिमी भाग के पार्षदों ने पूर्वी भाग के पार्षदों को 20 मिनट चले रोमांच से भरे संघर्षपूर्ण मैच में 35- 34 से हराया। पूर्वी भाग की कप्तानी महापौर राकेश पाठक ने की, वहीं पश्चिमी भाग की कप्तानी उपमहापौर रामनाथ योगी ने की। जैसे ही मैच समाप्त हुआ पूरा मैदान तालियों की गड़गड़ाहट और आतिशबाजी से गूंज उठा। प्रारंभ में अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।

Next Story